निर्भया केस : राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी मुकेश की दया याचिका, 1 फरवरी को होगी फांसी !

निर्भया रेप मामले में एक बड़ा फैसला सामने आया है। निर्भया रेप व हत्या मामले में दोषी मुकेश ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर फांसी की सजा माफ करने की सिफारिश लगाई थी। लेकिन आप देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुकेश की फांसी की दया याचिका को खारिज कर दिया है और बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ने दोषी मुकेश की फांसी की सजा को बरकरार रखने की सिफारिश भी की है।

बताया जा रहा है को कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी के दिन फांसी कि सजा का एलान किया है। वहीं 1 फरवरी को भी दोषियों को फांसी होगी या नहीं ये अभी तय नहीं है।

गृह मंत्रालय ने मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी थी। जिसके बाद राष्ट्रपति की तरफ से इस याचिका को खारिज कर दिया गया है। बता दें कि विनय की क्यूरेटिव पिटीशन पहले ही खारिज हो चुकी है विनय के पास अभी भी मर्सी पिटिशन का रास्ता बचा हुआ है विनय ने अभी तक मर्सी पिटिशन दाखिल नहीं की है इस मामले में दो अन्य दोषियों को अक्षय और पवन ने अब तक ना तो क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की है और नहीं मर्सी पिटिशन। जिससे 1 दिसंबर के दिन फांसी होना मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button