अब हरियाणा में नहीं होगा वीकेंड लॉकडाउन, लेकिन दुकानों के लिए जारी की ये नई गाइडलाइंस

 

हरियाणा सरकार कोरोनावायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। जिस तरीके से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं इससे सरकार के साथ-साथ हरियाणा के लोग भी बेहद डरे हुए हैं क्योंकि जिस राज्य का मुख्यमंत्री ही कोरोनावायरस पॉजिटिव हो जाए तो राज्य के लिए यह एक खतरे की घंटी की तरह ही है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने पैसा लिया है कि अब वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं लगेगा। पहले हरियाणा में वीकेंड पर लॉकडाउन लगाया जा रहा था लेकिन अब सरकार ने इसको हटा दिया है लेकिन सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि सोमवार और मंगलवार के दिन हरियाणा में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।

यानी हरियाणा सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन तो हटा दिया है लेकिन अब सोमवार और मंगलवार के दिन हरियाणा में दुकान नहीं खुलने वाली है। इसी के साथ सरकार ने कहा है कि शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे लेकिन केवल शहरी क्षेत्र के इलाकों के लिए यह लागू होगा। हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस के मामलों के मद्देनजर 22 अगस्त को बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने पंजाब की तरह ही वीकेंड पर लॉक डाउन करने का फैसला किया था। ऐसे में अब हरियाणा सरकार अपने इस फैसले को बदल रही।

Related Articles

Back to top button