नई दिल्ली : रेलवे क्रॉसिंग तोड़ते हुए कार मालगाड़ी से जा भिड़ी, एक घायल

नई दिल्ली​​। हजरत निजामुद्दीन रेलवे थाना क्षेत्र के भोगल फ्लाइओवर के नीचे रेलवे लाइन पर एक कार मालगाड़ी से भिड़ गई। घटना की सूचना 4ः37 बजे पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि कार के अगले दो पहिए मालगाडी में ही फंस गए जिसे गैस कटर से काटकर निकालना पड़ा। हादसे में कार चालक 50 साल का मोहन लाल घायल हो गया, जिसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार शाम को भोगल जंगपुरा फ्लाईओवर के नीचे एक होंडा अमेज कार क्रासिंग गेट तोड़ते हुए वहां से गुजर रही मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले दोनों पहिये मालगाड़ी के इंजन में फंस गए। इस दौरान कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी पहचान मोहन लाल के रूप में की गई है, जो कालकाजी में रहने वाले मयंक रावल की गाड़ी चलाते हैं। मयंक को कार्यालय छोड़ने के बाद मोहन लाल वापस जा रहे थे इस दौरान हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर के बाद स्थानीय पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर कर गैस कटर से काट कर कार को बाहर निकला। उसके बाद घायल हालत में मोहन लाल को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। फिलहाल रेलवे थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस कारण इस रूट पर रेल सेवा प्रभावित रही।

Related Articles

Back to top button