जिला अस्पताल की सामने आयी लापरवाही, मरीजों के जान के साथ हो रहा खिलवाड़

खरगोन , मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित महत्वपूर्ण जिला अस्पताल के कुछ वार्डों को पानी सप्लाई करने वाली टंकी में मृत बंदर पाए जाने पर उसकी सफाई की गई।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ दिव्येश वर्मा ने बताया कि बदबू आने पर कल बड़ी टंकी का परीक्षण कराया गया, जिसमें 2 या 3 दिन से मृत एक बंदर की लाश मिली।

ये भी पढ़े-अखिलेश ने कहा चित्रकूट से बात दूर तक जाएगी

घटना सामने आने के बाद रसायनों से हुयी सफाई

उन्होंने बताया कि इस टंकी से जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड और पुराने मैटरनिटी वार्ड में भी पानी सप्लाई होता था। हालांकि अधिकांश वार्डो में बोरिंग के पानी का उपयोग किया जाता है।
उन्होंने बताया कि बंदर अक्सर टंकी पर चढ़ जाते हैं और ढक्कन बंद होने तथा उन पर वजनदार पत्थर होने के बावजूद उसे खोलकर अंदर जाने का प्रयास करते हैं। घटना के सामने आने पर कल पूरी टंकी का पानी खाली कराया गया और उसे रसायनों से साफ कराया गया है। मृत बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सा विभाग भेजा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button