whatsapp के जरिए सुनी जाएगी शिकायते!, जाने किस राज्य ने जारी किया whatsapp HelpLine नंबर

मध्य प्रदेश (MP) के वाशिंदे अब सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में whatsapp के ज़रिए भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. whatsapp की लोकप्रियता और आसान उपलब्धता के कारण सरकार ने ये फैसला किया है. सीएम हेल्पलाइन( CM Helpline ) में 181 के अलावा अब शिकायत दर्ज कराने के लिए whatsapp no. भी जारी किया है. लोग अब अपनी शिकायतें whatsapp no. 7552555582 पर भी दर्ज करवा सकते हैं.

online बैठक में CM जारी किये निर्देश

गुरुवार को हुई समाधान online की बैठक में CM ने इस सिलसिले में निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में CM helpline 181 के अंतर्गत मोबाइल के माध्यम से स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र एक ही दिन में दिए जाने की सुविधा प्रदान करने वाला एमपी, देश का पहला राज्य है.

ये भी पढ़े-जिला अस्पताल की सामने आयी लापरवाही, मरीजों के जान के साथ हो रहा खिलवाड़

जनता को इस तरह से मिलेगा सरकारी सुविधाओं का लाभ

CM ने कहा कि प्रदेश में सुशासन के लिए जनता को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ दिया जाएगा. यदि इसमें देर होती है तो इसके लिए दोषी अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने साफ कहा कि विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को समय पर पैसा दिया जाए.

Related Articles

Back to top button