नैनीताल : चीन से खराब संबंधों के कारण लटका रोपवे का संचालन

नैनीताल। नगर में पर्यटकों के बड़े आकर्षण रोपवे केबल कार का संचालन मैन्युअल से ऑटोमेशन में परिवर्तित करने के कार्य के कारण 17 मार्च से बंद पड़ा है। बीच में कोरोना व लॉक डाउन के कारण इसका कामकाज ठप रहा। अब बताया गया है कि काफी सारे कार्य तो हो गए हैं, किंतु अभी ताइवान से एक महत्वपूर्ण उपकरण आना शेष है। चीन और भारत के खराब हुए संबंधों के कारण इसे आने में विलंब हुआ है।

केएमवीएन के महाप्रबंधक अशोक जोशी ने बताया कि यह उपकरण अब समुद्र के मार्ग से आ रहा है, और इसके अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली पहुंचने की संभावना है। इसके बाद भी रोपवे के संचालन में और एक सप्ताह का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि ऑटोमेशन हो जाने के बाद केबल कारों को अपने स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व रोकने के लिए ऑपरेटर को पूर्व की तरह कुछ नहीं करना पड़ेगा। साथ ही केबल कारों के किसी आपात परिस्थिति में बीच में अटकने और यात्रियों को रस्सियों के सहारे नीचे उतारने की समस्या भी खत्म हो जाएगी, बल्कि केबल कार हर आपात परिस्थिति में भी अपने स्टेशन पर लौट कर आ सकेंगी।

Related Articles

Back to top button