मुजफ्फरनगर पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को किया खाने का वितरण

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद 21 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा हुई तो मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब लोग भुखमरी की कगार में है। जिसको लेकर लॉकडाउन के आज तीसरे दिन मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन व पुलिस ने ड्यूटी से थोड़ा वक्त निकाल कर गरीबों को भूखा रहने से बचाने के लिए एक अनोखी पहल की जहां चरथावल व भौराकलां पुलिस ने गरीब बेसहारा लोगों को जरूरतमंद खाने की सामग्री घर-घर जाकर वितरित की।

वही बुढाना में नगर पंचायत और पुलिसकर्मियों ने सैकड़ों गरीब व बेसहारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों और बड़े-बड़े लोगों को भी अपने हाथों से बनाई गई खिचड़ी वितरण की और बच्चों के साथ साथ बड़ों की भूख मिटाई, हालांकि यह गरीब तबके के लोग दिन भर मेहनत मजदूरी करने के बाद अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद यह कोई मेहनत मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं और यही कारण है यह अपने झोपड़े के अंदर भूखे प्यासे रहने को मजबूर है, पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस अनोखी पहल से बेसहारा और गरीब लोगों को दो वक्त का खाना मिल रहा है हालांकि प्रशासन जल्द से जल्द गरीब लोगों की मदद के लिए खाने-पीने की सामग्री मुहैया कराने का दम भर रहा है।

Related Articles

Back to top button