म.प्र.: अब चुनावी सभाओं में शामिल हो सकेंगे 100 से ज्यादा लोग, नई गाइडलाइन जारी

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार को एक नई गाइडलाइन जारी की है। इस आदेश में जिन इलाकों में चुनाव होने वाले हैं वहां कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर चुनावी सभा करने की अनुमति दी गई है। चुनावी सभाओं में 100 से ज्यादा लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शामिल हो सकते हैं। राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए पहले से जारी 100 लोगों की बंदिश खत्म कर दी गई है।

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है। इसे देखते हुए केंद्र की नई गाइडलाइन को प्रदेश के लिए खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्ताक्षर से गुरुवार को जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार बंद स्थानों पर सभा के दौरान लोगों के बैठने की क्षमता के अनुसार 50 फीसद लोग शामिल हो सकते हैं। बंद स्थानों जैसे हॉल आदि में करीब 200 लोगों की सभा की जा सकती है, लेकिन इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रहेगी। वहीं खुले क्षेत्र में सभा के दौरान भी मास्क, शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाजर का ध्यान रखना जरूरी होगा। गौरतलब है कि इसके पहले चुनावी सभाओं में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 100 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति थी।

Related Articles

Back to top button