जानिएं कौन-कौन सी ट्रेनें हैं कोहरे के कारण लेट

 

उत्तर भारतीय राज्यों में इस समय कड़ाके की ठण्ड और कोहरे का प्रकोप जारी है। जिसके कारण देश की राजधानी दिल्ली को सभी शहरों से जोड़ने वाली रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

इस संबंध में रेलवे ने समयसारणी सूचित किया है।  रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल, मऊ जं0- आनंद विहार टर्मिनल तथा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी:-

01. 05057/05058 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी
05057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक वीरवार को गोरखपुर से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।

वापसी दिशा में 05058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी ।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंड़ा, लखनऊ, मुरादाबाद और ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

02. 05025/05026 मऊ- आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी
05025 मऊ- आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मऊ से पूर्वाह्न 10.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 03.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।

वापसी दिशा में 05026 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 05.40 बजे मऊ पहुँचेगी ।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मोहम्मदाबाद, आजमगढ, शाहगंज जं0, अकबरपुर, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, अलीगढ़ जं0 तथा ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

03. 09033/09034 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी
09033 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक रेलगाड़ी दिनांक 17.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस प्रात: 05.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 03.45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी ।

वापसी दिशा में 09034 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक रेलगाड़ी दिनांक 19.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से तड़के 03.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी ।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बोरवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम जं0, कोटा जं0, भरतपुर जं0, अछनेरा जं0, मथुरा जं0, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जं0, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, एवं आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Related Articles

Back to top button