देश में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में आए 24000 से ज्यादा मामले

देश में कोरोनावायरस के मामले हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत सरकार इस घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है हालांकि बावजूद इसके कोरोनावायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब देश में कोरोनावायरस शंकर में मरीजों की संख्या 6 लाख 97 हजार 413 हो गई है। वहीं 24 घंटे में 24000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। यही कारण है कि कोरोनावायरस के मामले अब 7 लाख होने वाले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 24 हजार 248 नए केस आए हैं। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में 425 मरीजों की जान भी गई है। वहीं अभी कोरोना के 2 लाख 53 हजार 287 एक्टिव केस हैं, कोरोना से अब तक 19 हजार 693 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि भारतीयों के लिए अच्छी बात यह है कि इस घातक वायरस से अब तक 4 लाख 24 हजार 433 लोग रिकवर हो चुके हैं।

वहीं अगर आंकड़ों की बात की जाए तो कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मौजूद हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले भी दर्ज हैं। इस समय महाराष्ट्र में 86 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले दर्ज हैं जिनका इस समय इलाज चल रहा है। वही दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है। चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,555 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गया। वहीं महाराष्ट्र में 151 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,822 हो गई।

Related Articles

Back to top button