मथुरा : पीएफआई के तीन सदस्यों की जमानत याचिका पर गुरुवार को होगी सुनवाई

मथुरा। जनपद में पिछले दिनों पीएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। अब इस पूरे मामले को जिले की क्राइम ब्रांच टीम की बजाय लखनऊ एसटीएफ की टीम जांच करेगी। फिलहाल पीएफआई के चारों सदस्य जनपद के रतन लाल फूल कटोरी हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में बने अस्थाई जेल में बंद हैं। गुरुवार को जिला जज न्यायालय में पीएफआई के तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि गत 05 अक्टूबर को पीएफआई के चार सदस्यों के पकड़े जाने के बाद जनपद की क्राइम ब्रांच की टीम पूरे मामले की जांच कर रही थी, लेकिन शासन स्तर पर पीएफआई के मामले को लेकर अब लखनऊ एसटीएफ की टीम जांच करेगी। गुरुवार को जिला न्यायालय कोर्ट में अतीकुर्रहमान, आलम और मसूद की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। लोअर कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार को डीजे कोर्ट में जमानत याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। बुधवार देर शाम सीओ क्राइम धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि पीएफआई के जुड़े मामले में क्राइम ब्रांच की टीम अब जांच नहीं करेगी। नए आदेश प्राप्त होने के बाद इस पूरे मामले में एसटीएफ की टीम जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button