महिला पहलवानों के आंसू देश देख रहा है :ममता बनर्जी

बीती रात दिल्ली में हुई पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झापड़ के बाद कई नेताओं ने सियासी बयान जारी किए हैं। अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का बयाना जारी हुआ है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंतर-मंतर (दिल्ली) पर पुलिसकर्मियों व पहलवानों के बीच हुई झड़प को ‘शर्मनाक’ बताया है। उन्होंने कहा, “आप रेसलर्स को पीट सकते हैं पर उनका हौसला नहीं तोड़ सकते। पूरा देश उनके आंसू देख रहा है व जनता आपको माफ नहीं करेगी।” झड़प के बाद सामने आए वीडियो में महिला रेसलर्स रोती दिखी थीं।

भारतीय कुश्ती संघ चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई दिनों से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं पहलवानों की रोते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। बीती रात की घटना को विनेश फोगाट को रोते हुए मीडिया को हालात बताते हुए देखा गया है।

Related Articles

Back to top button