लखनऊ : बांद्रा-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से चलेगी

लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (19021) का संचालन 17 अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार को करेगा। वहीं लखनऊ- बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (19022) का संचालन 18 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि 19021 बांद्रा-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 7:15 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। वापसी में 19022 लखनऊ- बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक रविवार की रात 23:35 बजे चलकर दूसरे दिन रात 08 बजे बांद्रा टर्मिनल पर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि 19021 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से चलकर बोरीवली, बोइसर, वापी, सूरत, भारूच बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर अच्छेनरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज अनवरगंज और कानपुर आदि स्टेशनों से होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। 19022 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी लखनऊ से चलकर इन्हीं स्टेशनों से होते हुए बांद्रा टर्मिनल पर पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए अप-डाउन दोनों तरफ की ट्रेनों में जनरल, स्लीपर, सेकंड एसी और थर्ड एसी के आरक्षित कोच लगेंगे।

Related Articles

Back to top button