गाजियाबाद : लोनी टीला शाहबाजपुर गाँव की सड़कों पर गंदगी का लगा अंबार, गांव के लोग हुए परेशान

गाजियाबाद : लोनी टीला शाहबाजपुर गाँव की सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा नज़र आया है। हर तरफ कूड़ा कचरा और गंदी नालियों का पानी सड़कों पर निकलता नजर आया है। वही गांव के लोगों ने इस गंदगी से परेशान होकर ग्राम प्रधान पर भी सवाल खड़े किए हैं कि ग्राम प्रधान ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है। लगातार गांव के स्थानीय निवासियों ने ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक गाँव कि सड़क का कोई भी सुधार नहीं किया गया।

गांव के लोगों ने बताया कि सड़क ही नही नल तक खराब पड़े हुए है। पीने के लिए पानी की  सुविधा नहीं है। लोगों ने बताया कि यह सड़क कुछ ही दिनों पहले बनाई गई थी जो अब टूटी-फूटी  पड़ी है जिसमे साफ जाहिर हो रहा है की सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।

वही बरसात के कारण लगातार गांव के अंदर पानी भर जाता है ना तो गांव के अंदर जल निकासी का कोई भी प्रबंध किया गया है ना ही गंदगी से निजात पाने के लिए कोई भी ठोस कदम उठाए गए हैं।

न्यूज़ नशा, रवि चौहान, संवाददाता

Related Articles

Back to top button