कोकराझार : बीटीसी में राज्यपाल शासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

कोकराझार (असम)। कोरोना के चलते निलंबित हुए बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) में राज्यपाल शासन लागू रहने के विरूद्ध मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है। कोरोना के चलते बीटीसी में चुनाव को रद्द कर राज्यपाल शासन लागू किया गया है। हालांकि, अभी भी चुनाव आचार संहिता लागू है। राज्यपाल शासन की समय सीमा 27 अक्टूबर को समाप्त हो रही है।

बीटीसी चुनाव आयोजित कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन हो रहे हैं। चुनाव कराने की मांग करने वालों में सबसे प्रथम बीटीसी के गठन के बाद से सत्तासीन रही बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) और उसकी अनुसांगिक संगठनों के साथ ही अन्य पार्टियां शामिल हैं।

इस कड़ी में मंगलवार को पृथ्वीराज नारायण मेस ने बीटीसी में राज्यपाल शासन के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में 1191/2000 नंबर की एक याचिका दायर की है। हालांकि, इस पर सुनवाई कब होगी, अभी तारिख तय नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button