खरगोन : पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव के साथ धोखाधड़ी, बदमाश ने बैंक से 20 लाख रुपये किए ट्रांसफर

खरगोन। मप्र की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे कसरावद से कांग्रेस विधायक सचिन यादव धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। अज्ञात आरोपित ने धोखे से उनके बैंक खाते से 20 लाख रुपये पार कर दिए। रकम निकलने का मैसेज मिलने पर उन्होंने तत्काल बैंक और पुलिस को फर्जीवाड़े की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस आरोपित जालसाज का पता लगाने में जुट गई है।

जानकारी अनुसार, अज्ञात बदमाश ने धोखाधड़ी से पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव के खरगोन एसबीआई बैंक शाखा सब्जी मंडी से फर्जी फोन कर 20 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करवाई। सचिन यादव की निमाड़ मोटर्स फर्म के तीन खातों का लेटर भेज, फोन से बैंक मैनेजर को राशि ट्रांसफर करने का फोन लगाकर धोखाधड़ी की। इतना ही नहीं आरोपित ने मोबाइल पर सचिन यादव बनकर फोन लगाया। सचिन यादव को रकम निकासी का मैसेज मिलने के बाद धोखे की जानकारी लगी। उन्होंने तत्काल बैंक एवं पुलिस को सूचना दी। शनिवार को मामला सामने आने के बाद बैंक एवं पुलिस की मदद से साढ़े तीन लाख रिकवर कर लिये गए हैं, जबकि साढ़े सोलह लाख की राशि की बरामदगी और बदमाशों को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button