लॉकडाउन को लेकर केजरीवाल ने के लिए किया बड़ा ऐलान, जानिए क्या

केजरीवाल का ऐलान, दिल्‍ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली में कोविड-19 (Covid-19) और ओमिक्रॉन की रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है। यही नहीं, कोरोना के बेकाबू होने के कारण राजधानी में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू लागू है।  इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अभी हमारी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। वहीं, उन्‍होंने लोगों से मास्‍क पहनने की अपील की है। साथ ही कहा कि कल (सोमवार) को डीडीएमए (DDMA) की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा लेंगे कि और क्या-क्या करने की जरुरत है. केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।

नहीं लगेगा दिल्ली में लॉकडाउन

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई थी। जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में 2 मई को कोविड-19 संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी. जबकि 407 रोगियों की मौत हुई थी।

आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर और बाकी रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं। लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं. इस वक्‍त दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है। इनमें से 25,909 होम क्‍वारंटाइन में हैं।

Related Articles

Back to top button