राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज से

भोपाल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग और अजीज प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार आज (शनिवार को) सुबह 11.30 कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही वे उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समग्र दृष्टिकोण और विभाग में नीति के क्रियान्वयन के संबंध में उद्बोधन देंगे।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शनिवार को दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। सुबह 11:30 से 1:00 बजे तक के सत्र में ”राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक समग्र दृष्टिकोण” विषय पर, वहीं दूसरे सत्र दोपहर 1 से 3:30 तक का विषय ” बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान” विषय पर चर्चा होगी। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में आगामी सत्र 11, 17 और 18 जुलाई को आयोजित होंगे। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, आयुक्त लोकशिक्षण, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र एवं अन्य शिक्षाविद् सहभागिता करेंगे।

Related Articles

Back to top button