जिन कामों को बीजेपी अपनी उपलब्धियां बता रही है, कांग्रेस ने उन्हीं उपलब्धियों पर साधा निशाना !

कोरोना काल के बीच मोदी सरकार 2.0 का 1 साल पूरा हो गया है। वही 1 साल पूरा होने पर बीजेपी ने अपने कामकाज का ब्यौरा दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि सरकार ने इन 6 सालों में देश के लिए क्या-क्या किया है। ऐसे में कांग्रेस भी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। वही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में बीजेपी के काम को विवादित काम भी बताया है।

शाहरुख खान मदद करेंगे मुजफ्फरपुर के उस बच्चे की जो अपनी मृत मां को उठा रहा था, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा है कि 6 साल में परिवर्तन हुआ है, लेकिन मूडी ने जीडीपी की रैंकिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। कपिल सिब्बल ने ट्वीट में एक तरफ देश के मसलों पर गरीबी, शिक्षा को रखा, तो सरकार के मुद्दों में लव जिहाद और घर वापसी को रखा।

कपिल सिब्बल का ट्वीट कुछ इस प्रकार से लिखा गया है :-

छे साल का परिवर्तन
आज मूडी का डाउंग्रेड

सरकार के मुद्दे :

विवाद से जुड़े :

१)लव जिहाद
२)घर वापसी
३)सर्जिकल स्ट्राइक
४)ट्रिपल तलाक़
५)३७०
६)यू॰ए॰पी॰ए॰
७)सी॰ए॰ए॰
८)एन॰आर॰सी॰

देश के मुद्दे :

हेल्थ
शिक्षा
बेरोज़गारी
ग़रीबी
मिड्डलक्लास
आर्थिक मंदी

कहाँ गए मोदी जी ?

बता देंगे मोदी सरकार ने सोशल मीडिया पर अपनी उपलब्ध है। जिसमें उन्होंने तीन तलाक, राम मंदिर, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना, नागरिकता संशोधन एक्ट जैसे तमाम मुद्दे गिनवाए है। बीजेपी सरकार लगातार अपने किए गए इन कामों को गिनवा रही है। वहीं विपक्ष मोदी सरकार पर इन्हीं कामों को लेकर निशाना साध रहा है।

शाहरुख खान मदद करेंगे मुजफ्फरपुर के उस बच्चे की जो अपनी मृत मां को उठा रहा था, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

Related Articles

Back to top button