गोरखपुर : कम्युनिटी किचन का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण

गोरखपुर। सदर तहसील परिसर में बनाए गए कम्युनिटी किचन का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल अपने सहयोगियों के साथ किया निरीक्षण दीया आवश्यक निर्देश। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से पूरे देश में लॉक डाउन के साथ गोरखपुर में भी लॉक डाउन होने से सदर तहसील प्रशासन गरीब जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखते हुए कम्युनिटी किचन से अपने लेखपाल व अमीन से जरूरतमंदों के पास भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है जॉइंट मजिस्ट्रेट का प्रयास है कि तहसील सदर के अंतर्गत कोई गरीब भूखा न सोए उसका हर संभव प्रयास सदर तहसील प्रशासन कर रहा है।

कम्युनिटी किचन के रसोईघर सहित भंडार कक्ष का अपने सहयोगी सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित तहसीलदार न्यायीक सुनीता गुप्ता नायब तहसीलदार खोराबार नीलम तिवारी नायब तहसीलदार पिपराईच सुमित सिंह के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि प्रतिदिन 1500 जरूरतमंद गरीबों के पास सुबह शाम अलग-अलग तरह के भोजन तहसील सदर के लेखपाल और अमीनो द्वारा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है तहसील प्रशासन आम जनता से अपील भी कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लाक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में स्वस्थ व सुरक्षित रहते हुए कोरोना मुक्त रहें।

Related Articles

Back to top button