जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा: छत्तीसगढ़

किसी प्रदेश में चुनाव हो, और कोई हलचल न हो यह तो असंभव है, छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते प्रदेश में सियासत तेज़ है। ऐसे में अब जनता कांग्रेस द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है, जनता कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे कर राजनीति ने एक नया रुख मोड़ दिया है।

छत्तीसगढ़ में आगमिक दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल बदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। हाल ही में भाजपा नेता नंद कुमार साय ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि जेसीसीजे को बड़ा झटका लगा है।

मिली जानकारी के मुताबिक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों शनिवार को इस्तीफा पत्र दे दिया है। इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों में लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, महिला विंग जिला अध्यक्ष का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी पदाधिकारियों ने पार्टी, प्रदेश राष्ट्र-पति के निष्क्रियता का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button