जम्मू: बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर शिवसेना ने किया विरोध

जम्मू। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू.कश्मीर इकाई के नेताओं ने देश में बलात्कार की बढ़ती धटनाओ पर सांबा में गुरूवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में दर्जनों शिव सैनिकों ने यूपी के हाथरस एवं बलरामपुर में गैंगरेप एवं पीड़िता के दाह संस्कार को लेकर यूपी पुलिस द्वारा दिखाई गई जल्दबाजी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। साहनी ने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज भी राष्ट्र की बेटियों में असुरक्षा का माहौल है। साहनी ने रेप एवं गैंगरेप जैसे घिनौना अपराध करने वालों को बीच चौराहे फांसी दी जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ दरिंदगी की वारदातें हर साल बढ़ती जा रही हैं। कानून.व्यवस्था पूरी तरह से चिरमिरा गई है और मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं।
वहीं मीडिया को पीड़िता के दाह.संस्कार कवर करने पर रोके जाने की कड़ी आलोचना करते हुए साहनी ने कहा कि यूपी प्रशासन की मीडिया के साथ गुंडागर्दी मीडिया की आज़ादी पर हमला है। वहीं पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष मीनाक्षी ने कहा कि वर्ष 2019 मे महिलाओं के साथ अश्लीलता की 300 से अधिक घटनाएं घटी है । एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा मिनाक्षी ने कहा कि यूपी में प्रतिदिन 11 बलात्कार के मामले सामने आते हैं और 20 प्रतिशत से भी कम आरोपियों को सजा मिल पाती है।

Related Articles

Back to top button