जगदलपुर : 23 केन्द्रों में मिलेगी कोरोना के एंटीजन जांच की नि:शुल्क सुविधा

जगदलपुर। बस्तर जिले में कोरोना की एंटीजन जांच के लिए पांच नए केन्द्रों की स्थापना होने के बाद अब 23 केन्द्रों में कोरोना के नि:शुल्क जांच की सुविधा की व्यवस्था की गई है।

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगदलपुर शहर के शहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र अघनपुर और दलपत सागर वार्ड कार्यालय के साथ ही बस्तर विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केशरपाल, रोतमा और मुंडागांव में नया कोरोना जांच केन्द्र स्थापित किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में स्थापित महारानी अस्पताल जगदलपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बस्तर, भानपुरी, बकावंड, लोहण्डीगुड़ा, बड़े किलेपाल, तोकापाल, दरभा और नानगुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हरावंड, आड़ावाल, नगरनार, पखनार,नेगानार, कोलेंग, काकलूर, कापानार, मूतनपाल में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button