इंदौर: खदान के पानी में तैरता मिला तीन दिन पहले डूबे बच्चे का शव

इंदौर। दुधिया गांव के पास गिट्टी की खदान में भरे पानी में बुधवार सुबह एक 11 वर्षीय बच्चे का शव तैरता मिला। यह बच्चा तीन दिन पहले नहाते वक्त पानी में डूब गया था। पुलिस और परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान भी बच्चे का शव नहीं तलाश सके थे तो परिजन ने मंगलवार शाम मावर-हरदा रोड पर चक्काजाम भी किया था।

खुड़ैल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस बच्चे का शव खदान में मिला है, उसका नाम ध्रुव (11) पुत्र राजू मीणा निवासी असरावद है। वह सोमवार को अपने चचेरे भाई भावेश और हर्ष के साथ नहाने गया था। पैर फिसलने से वह खदान के गहरे पानी चला गया और डूब गया। इसके बाद उसके दोनों भाई घबरा गए। आधे घंटे बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और घर भी सूचना दी। पुलिस समेत तैराकी दल ने उसे काफी तलाशा, लेकिन मंगलवार शाम तक उसे ढूंढा नहीं जा सका था। बुधवार को उसका शव पानी पर तैरता मिल गया। ग्रामीणों का कहना है कि रेणुका टेकरी पर ठेकेदार ने पत्थर निकालने के लिए 40 से 50 फीट गहरे गड्ढे कर दिए हैं। बालक जहां डूबा था वहां इतना ही गहरा गड्ढा है।

Related Articles

Back to top button