31 मार्च तक नहीं चलेगी भारत की कोई भी ट्रेन! कोरोना वायरस के मद्देनजर रेलवे का बड़ा फैसला

कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के तमाम राज्यों में कई बड़े फैसले किए गए हैं वही आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी कोरोना वायरस के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेन का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।

भारतीय रेलवे ने सूचना जारी कर बताया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं। हालांकि आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं। वैसी ट्रेनें जो 22 तारीख से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। बता दें कि रेलवे बोर्ड की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। हालांकि रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी।

Related Articles

Back to top button