कोरोनावायरस पर काबू पाने में बाकी देशों की तुलना में भारत बेहतर पर टेस्टिंग पर देना होगा जोर : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वही आज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में बताया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1409 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बीते 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है। इसके अलावा बीते 14 दिनों में 23 राज्यों और संघशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है।

इस दौरानपर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि आंकड़ों से हटकर हमें रणनीति पर सोचना होगा। हमारे सामने कोरोना की बड़ी चुनौती है। हमारा मूल मंत्र है जिंदगी कैसे बचाएं। 23 मार्च को 14915 टेस्ट किए थे और 22 अप्रैल तक 4 लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं, लेकिन ये काफी नहीं है। हम लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग ही अहम हथियार है। हम आज भी एक महीने के पहले की स्थिति में हैं और हालात बिगड़े नहीं हैं। अभी तक बाकी देशों की तुलना में हम बेहतर कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button