राकेश टिकैत की फैन फॉलोइंग किसान आंदोलन में कितनी बड़ी

राकेश टिकैत वह नाम जो इस वक्त सरकार विपक्ष देश-विदेश हर जगह छाया हुआ है, पिछले 2 महीनों से राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के तीनों कृषि कानून को वापस लेने के लिए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, यह आप सभी को पता है मगर बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि राकेश टिकैत की फैन फॉलोइंग आज से 2 महीने पहले कितनी थी, 2 महीने पहले राकेश टिकैत को सोशल मीडिया पर कितने लोग जानते थे, राकेश टिकैत को ट्विटर फेसबुक और स्टाग्राम पर कितने लोग फॉलो किया करते थे, आइए आज हम आपको बताएंगे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसानों के उभरते हुए नेता राकेश टिकैत की इस वक्त फैन फॉलोइंग कितनी हुई, 2 महीना पहले कितनी थी और कितनी तेजी से बढ़ रही है

यूं तो आप सब लोग जानते हैं उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में किसानों के कई बड़े नेता है मगर इस वक्त अगर आप किसी से किसानों के नेता का नाम पूछेंगे तो लोगों के जुबां पर राकेश टिकैत का नाम सबसे पहले आएगा कारण कई है

राकेश टिकैत के बातचीत का लहजा हो या आंदोलन के दौरान अपनी बातों को रखने का तरीका, या चाहे बदलती हुई राजनीति की रणनीति को पहले से ही पकड़ कर उसके धार को मोड़ने की कला, यह सब प्रमुख कारण है जिससे राकेश टिकैत की फैन फॉलोइंग हजारों से लाखों में पहुंच गई, अब जरा चलिए चलते हैं मुद्दे पर आज से 2 महीने पहले राकेश टिकैत की फैन फॉलोइंग कितनी थी

ये भी पढ़ें-चंदे के नाम पर प्रचार कर रही है बीजेपी?

ट्विटर की बात करें तो आज से 2 महीने पहले लगभग 6000 के आसपास राकेश टिकैत के फॉलोवर ट्विटर पर थे इस वक्त लगभग 1 लाख 61 हजार के आसपास है, यानी 26 गुना फॉलो वर राकेश टिकैत के ट्विटर पर पिछले 2 महीने मे बड़े हैं

वही फेसबुक की बात करें तो आज से 2 महीने पहले राकेश टिकैत के फेसबुक पेज को 18 से 19 हजार लगभग लोगों ने लाइक किया था, इस वक्त लगभग 391000 से ज्यादा लोगों ने राकेश टिकैत के फेसबुक पेज को लाइक किया हुआ है, जोकि पिछले 2 महीने में 20 गुना ज्यादा है

अगर राकेश टिकैत के स्टाग्राम अकाउंट को देखा जाए तो पहले 3000 के आसपास लोगों ने राकेश टिकैत को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया करते थे आज के समय राकेश टिकैत की फॉलोइंग लगभग 50000 पहुंच रही है, जो कि पिछले 2 महीना में 16 गुना ज्यादा है

इस आंकड़े से यह तो साफ है कि राकेश टिकैत की फैन फॉलोइंग पिछले 2 महीना में 2 गुना 4 गुना नहीं बढ़ी है बल्कि 20 गुना और 26 गुना बड़ी है

आपको यह भी बता दें कि राकेश टिकैत के फॉलोवर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने वालों से ज्यादा वह है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं जिनके पास ना तो स्मार्टफोन है और ना तो स्मार्टफोन की जानकारी, मगर राकेश टिकैत आज उनके दिलों में बसने लगे है, कहीं ना कहीं इस किसान आंदोलन से तीनों कृषि कानूनों को शायद ही पूरी तरीके से सभी लोगों ने जाना होगा, मगर राकेश टिकैत को लाखों लोगों ने जाना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button