कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिग्विजय सिंह की 16 विधायकों से मुलाकात करने वाली याचिका को किया खारिज !

मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक अभी जारी है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिग्विजय सिंह की 16 विधायकों से मुलाकात करने की मांग को खारिज कर दिया है। बता दें कि वह बेंगलूर के रिजल्ट में रुके कांग्रेस के 16 बागी विधायकों से मुलाकात करने पर अड़े हुए थे और इसके लिए वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दर्ज करने वाले हैं।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने दिग्विजय सिंह की याचिका को खारिज कर दिया है। दिग्विजय सिंह ने बागी विधायकों से मिलने की मांग की थी। मामले की अगली सुनवाई अब 26 मार्च को होगी। वहीं दिग्विजय सिंह का कहना है कि वह राज्यसभा के सांसद हैं और उन्हें विधायकों से मिलने दिया जाए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने फैसला लिया है कि मैं सुप्रीम कोर्ट और कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा और फिर से एक बार धरने पर बैठने पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने फिलहाल भूख हड़ताल पर रहने का फैसला लिया और कोर्ट के फैसले के बाद ही आगे का फैसला लूंगा।

Related Articles

Back to top button