मध्य प्रदेश में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की सम्भावना

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे बारिश ओलावृष्टि और आंधी की संभावना बन रही है। ऐसे में की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है।

राजधानी भोपाल सहित, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा शहडोल, रीवा, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम जिले में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि अप्रैल का महीना लगने को है लेकिन मध्य प्रदेश में बारिश का असर कम नहीं हो रहा है। प्रदेश में पहली बार मार्च के महीने में इतनी बारिश हो रही है। जिससे किसानों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button