हाथरस कांड: एक्शन में सीबीआई, पीड़िता के परिजनों से की पूछताछ

हाथरस। हाथरस मामले में तेजी से जांच में जुटी सीबीआई ने बुधवार को पीड़िता के परिवार से पूछताछ की। सीबीआई इस मामले से जुड़े हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही हैं।

हाथरस कांड में सीबीआई एक्शन में है। सीबीआई की टीम ने पीड़िता के पिता और उसके दो भाइयों से करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की। हाथरस के कृषि उप निदेशक कार्यालय में सीबीआई ने अपना अस्थाई कार्यालय बनाया हुआ है। इन सभी को करीब दोपहर 12 बजे सीबीआई के अस्थाई कार्यालय पर लाया गया था। इन सभी से पूछताछ शाम करीब साढ़े छह बजे तक चली। पीड़िता के परिजनों को पूछताछ के बाद भारी सुरक्षा के बीच गांव के लिए भेजा गया।

इससे पूर्व सीबीआई ने मंगलवार को चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव में घटना स्थल पर करीब तीन घंटे तक जांच पड़ताल की थी। दाह संस्कार वाले स्थल पर पड़ताल कर टीम पीड़िता के घर पहुंची थी। उस जगह को भी देखा था। बाद में सीबीआई पीड़िता के एक भाई को अपने साथ लेकर गई थी और करीब तीन-चार घंटों की पूछताछ के बाद उसे उसके घर भेज दिया गया था।

Related Articles

Back to top button