हाथरस: अजय लल्लू बोले सरकार बचाओ दल बनी एसआईटी

लखनऊ। हाथरस प्रकरण को लेकर विपक्षी दलों की सियासत जारी है और वह सरकार पर लगातार हमला करने में जुटै हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अब मामले की विस्तृत जांच के लिए गठित एसआईटी यानि विशेष जांच दल को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि उप्र में विशेष जांच दल = सरकार बचाओ दल बन चुका है। जब-जब न्याय का गला घोंटना होता है, तब इस “सरकार बचाओ दल” को सक्रिय कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाथरस के साथ यही हो रहा है। कथित सीबीआई जांच बयान बनकर रह गई। सीएम को सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच से डर लगता है। न्याय की हत्या जारी है।

इस बीच मामले में नए तथ्यों का खुलासा होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसआईटी को जांच के लिए दस दिन का समय और दिया है। हाथरस कांड की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय एसआईटी में गृ​ह सचिव भगवान स्वरूप के अलावा डीआईजी चंद्र प्रकाश और एसपी पूनम बतौर सदस्य शामिल हैं। एसआईटी ने अपनी पड़ताल के दौरान अब तक 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। बयान दर्ज कराने वालों में पीड़ित परिवार के सदस्य, आरोपित और उनके परिजन‚ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं।

हाथरस कांड के बहाने यूपी में जातीय दंगे कराने की साजिश, पीएफआई कनेक्शन और आरोपियों के पक्ष में बूलगढ़ी गांव में हो रही लामबंदी की जांच भी एसआईटी कर रही है। प्रदेश सरकार ने इस केस में सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

Related Articles

Back to top button