Haryana : CM मनोहर लाल खट्टर ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

नई दिल्ली : हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने आज यानी शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) से मुलाकात की है। अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अगली वार्ता में समाधान निकलने की उम्मीद जताई है। किसानों और सरकार की बैठक बेनतीजा रहने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की है। बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालातों के अलावा किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा हुई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अगली बैठक में किसानों की मांगों पर समाधान निकलने की उम्मीद है।

इस दौरान सीएम ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाना ही अकेली मांग नहीं है बल्कि और भी मांगे हैं। इसलिए नौवें दौर की बैठक में बीच का रास्ता जरुर निकलेगा। मनोहर लाल ने ये भी साफ किया कि 10 जनवरी को करनाल के घरौंडा में किसान पंचायत जरूर होगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ करनाल में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में इस तरह की पंचायतों का आंदोलन होगा। बता दें कि गुरुवार को किसान नेता गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से किसान पंचायत का विरोध करने की अपील की थी।

Related Articles

Back to top button