इंदौर में कोरोना की अच्छी खबर, 96 फीसदी संक्रमित हुए स्वस्थ

इंदौर, मध्यप्रदेश के कोरोना प्रभावित रहे इंदौर जिले में 96 फीसदी के रिकवरी रेट से 55021 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें –आचार्य प्रमोद कृष्णन ने जानिये किसे कहा चोर, चंदा देने से किया साफ़ इंकार

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के द्वारा कोरोना के जारी आधिकारिक आंकड़े कोरोना संक्रमण के पूरी तरह नियंत्रण में होने की ओर इशारा कर रहे हैं। यहां अब तक 743327 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए हैं, जिसमें से 7.68 प्रतिशत की संक्रमण दर से 57135 संक्रमित सामने आए हैं। उपचार के दौरान 1.61 फीसदी की दर से 921 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। फलस्वरूप 2 फीसदी की दर से 1193 सक्रिय मामले हैं।

सीएमएचओ के अनुसार 19 जनवरी को कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं। एक संक्रमित की मृत्यु हुई है और 176 संक्रमित स्वस्थ करार दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button