भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, कोर्ट के फैसले से खुशी हुई : नंदकिशोर

पटना। राज्य के पथ निर्माण मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं। यादव ने बुधवार को यहां कहा कि आखिरकार 28 साल बाद न्याय के

दरबार से न्याय मिल गया और बाबरी मस्जिद विध्वंस के सभी 32 आरोपी बरी कर दिए गए। बाबरी मस्जिद का विध्वंस कोई साजिश के तहत नहीं किया गया, बल्कि लोगों के त्वरित आक्रोश का नतीजा था। सही मायने में इस पूरे मामले के लिए कांग्रेस की सरकार दोषी है, जिसने मामले को उलझा कर रखा और समय-समय पर हवा देकर हिंदू-मुसलमानों के बीच तनाव पैदा करती रही। यादव ने कहा कि आज का फैसला ऐतिहासिक है। इस फैसले से देश का हर व्यक्ति खुश है। हिंदू-मुसलमान के बीच विवाद का अब कोई विषय नहीं रहा। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है। श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। राममंदिर निर्माण की दिशा में कार्य जारी है। आज के फैसले से खुशियां कई गुना बढ़ गई हैं। कोर्ट के फैसले का हम हृदय से स्वागत करते हैं।

Related Articles

Back to top button