केपीएस गिल की जयंती पर लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

सैकड़ों पुलिस वालों ने कराया चेकअप और दिव्यांगों को बांटी व्हीलचेयर

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व पुलिस कमिश्नर पद्मश्री केपीएस गिल की जयंती पर आज इंद्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओ, केपीएस गिल फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली सेंट्रल ने मिलकर राजेंद्र नगर थाने में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में सर गंगा राम अस्पताल एवं दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की। इस अवसर पर एसआरएल डायग्नोस्टिक लैब द्वारा कई महत्वपूर्ण टेस्ट भी किए गए। इस मौके पर सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ डी एस राणा, ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त एसके सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा गंगापुत्र एवं रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली सेंट्रल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कई दिव्यांगजनों को नि:शुल्क व्हीलचेयर भी बांटी। इस अवसर पर सैकड़ों पुलिस परिवारों एवं अधिकारियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया व कई महत्वपूर्ण टेस्ट जैसे बीपी शुगर, हृदय जांच, नेत्र जांच, फेफड़े, ईसीजी, किडनी, लिवर आदि टेस्ट करवाए। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा ने कहा कि आज आवश्यकता है देश में केपीएस गिल जैसे पुलिस अधिकारियों की जिन्होंने निडर होकर आतंकवाद पर अंकुश लगाया एवं आतंकवाद का खात्मा किया। ऐसे देशभक्त भारत मां के सच्चे सपूत की जयंती पर ऐसे पुनीत कार्य ही करने चाहिए जो आज राजेंद्र नगर थाने में किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button