वाराणसी में सड़कों पर उतरी फोर्स, रूट मार्च

वाराणसी। आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने और कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार की शाम सड़कों पर अफसर फोर्स के साथ सड़कों पर उतर आये। शहर और ग्रामीण अंचल में अफसरों ने रूटमार्च निकाल संवेदनशील क्षेत्रों में चक्रमण किया। इस दौरान अफसरों ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा का विश्वास दिलाया। अफसरों ने संदिग्ध लोगों की सूचना देने की भी अपील की।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह व सीओ सदर के अगुवाई में लोहता पुलिस ने क्षेत्र की तंग गलियों व इलाकों में चक्रमण किया। रूट मार्च के दौरान गांवों, कस्बों, चौराहों पर पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल भी की। इसी तरह शहरी क्षेत्र में एसपी सिटी के नेतृत्व में अफसरों ने चेतगंज, बेनियाबाग, सिगरा क्षेत्र में रूटमार्च के साथ चप्पे-चप्पे पर वाहनों की चेकिंग की। रोडवेज बस अड्डा,कैंट रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में पुलिस टीम ने रूट मार्च किया। एडीएम सिटी और एसपी सिटी के नेतृत्व में में ही फोर्स ने दशाश्वमेध क्षेत्र में चक्रमण किया।

Related Articles

Back to top button