गोवा विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू

पणजी,  गोवा के राज्यपाल बी एस कोश्यारी के अभिभाषण के साथ विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ। कोश्यारी ने सत्र के पहले दिन विधायकों को संबोधित किया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्षी सदस्यों ने काला रिबन लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सदन में शोक प्रस्ताव परित कर वर्ष 2020 में दिवंगत हुए पूर्व विधायकों और अन्य दिग्गज हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गयी।

सदन के अध्यक्ष राजेश पटनेकर ने गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अनंत विष्णु शेट, प्रथम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष साइमन डिसूजा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह, रामविलास पासवान एवं रघुवंश प्रसाद सिंह तथा असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर शोक प्रस्ताव पड़ा और सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

ये भी पढ़े-बेटी से दुष्कर्म एवं हत्या मामले में फांसी की सजा पर 27 को होगा फैसला

इसके अलावा सिद्ध पुरूष केशवानंद भारती, देव बोधगेश्वर मंदिर के पुजारी और सामाजिक कार्यकर्ता श्याम गोनकर, शिक्षाविद् मोहनदास सुरलाकर, वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी ऑडुम्बर शिंकरे और गुरुनाथ केलकर, व्यावसायी आइशा डी सेकेरा, पूर्व वाइस एडमिरल मेलविले रेमंड शंकर, नौसेना के पूर्व वाइस एडमिरल और इंडियन कोस्ट गार्ड की पूर्व महानिदेशक डा. सुश्री वी शांता, प्रसिद्ध हस्ती पंडित जसराज, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, पंडित टीएन कृष्णन, पंडित दिनकर पंशीकर, पंडित राहत इंदौरी, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, दिग्गज संगीतज्ञ सीन कॉनरी, सौमित्र चटर्जी, रवि पटवर्धन और फिल्म कलाकार आशालता वबगावकर को भी श्रद्धांजलि दी गयी। इसके अलावा कुछ अन्य हस्तियों के निधन पर भी दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

Related Articles

Back to top button