टेन्ट हाउस गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

गाजीपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में टेंट हाउस गोदाम में आग लग गयी। आग से उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग की घटना से लगभग 10 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्‍त्रीनगर तहसील के पीछे टेंट हाउस व्यवसाई कमलेश गुप्ता का गोदाम है। जिसमें उनके दो फर्मों कमला टेंट हाउस व राहुल टेंट हाउस के नाम से संचालित टेंट का सामान एक ही गोदाम में रखा था। मंगलवार की सुबह शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गयी। टेंट के सामानों में कुर्सी, टेबल, मैट, बर्तन, सोफा, पंखा, जयमाल कुर्सी, सहित लगभग 10 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों ने किसी तरह आग को बुझाया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।

टेंट हाउस के मालिक कमलेश गुप्‍ता ने बताया कि आग कैसे लगी अभी इसकी सही जानकारी नहीं हो सकी है। माना यह जा रहा है कि शार्ट सर्किट से यह घटना हुई है। हालांकि इस अग्निकांड में उनका लाखों का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button