मुंबई सेंट्रल के सिटी सेंटर माल में लगी आग तीसरे दिन बुझी

मुंबई। मुंबई सेंट्रल के सिटी सेंटर मॉल में शनिवार को लगी आग आज शनिवार को तीसरे दिन फायर ब्रिगेड के जवानों ने बुझा दिया है। इस घटना में 5 फायरकर्मी घायल हुए हैं। इन सभी का इलाज मुंबई के अस्पताल में जारी है। इस समय घटनास्थल पर कुलिंग का काम जारी है।
जानकारी के अनुसार मुंबई सेंट्रल इलाके के सिटी सेंटर माल में शनिवार को रात में आग लग गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरु कर दिया था। सिटी सेंटर माल की इमारत तीन मजली है और पूरी इमारत को कांच का कवच लगाया गया था। सिटी सेंटर मॉल की अधिकांश दुकानें मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की होने के कारण आग बड़ी तेजी से फैली। आग की वजह से सेंटर मॉल के पास की ऑर्किड एनक्लेव नामक 55 मंजिली इमारत में रहे लगभग 3500 निवासियों को सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट किया गया। यहां आग को काबू करने का प्रयास कर रहे 5 फायरकर्मी जख्मी हो गए। लेकिन फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर आज तीसरे दिन आग पर काबू पा लिया। इस समय घटनास्थल पर कुलिंग का काम जारी है। इस घटना में कोई अन्य घायल नहीं हो सका , लेकिन करोड़ों रुपये के कीमती सामान जलने की संभावना जताई जा रही है । आग लगने के कारणों की जांच नागपाड़ा पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button