फरीदाबाद : हॉट मिक्स प्लांट मामले की जांच करेंगे डीसीपी सेंट्रल

फरीदाबाद। यहां के शिवदुर्गा विहार में हॉट मिक्स प्लांट की जमीन पर कब्जा किए जाने के मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंप दी गई है। मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपे जाने से भूमाफिया में हडक़म्प मचा हुआ है। गौरतलब है कि दिल्ली निवासी अजय जैन ने शिवदुर्गा विहार के खसरा नंबर 1419 पर वर्ष 1997 से 2004 तक आरके गोयल, अभय कुमार जैन के नाम से हॉट मिक्स प्लांट चलाया था। बताया गया है कि प्रदूषण विभाग ने 2004 में उक्त प्लांट को बंद करवा दिया था। विगत दिनों शिव दुर्गा विहार निवासी फिरेराम द्वारा उक्त भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। इस संदर्भ अजय जैन ने दयालबाग चौकी पुलिस ने फिरे राम के खिलाफ शिकायत दी थी। उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी एनआईटी अर्पित जैन ने मामले की जांच एसीपी बडखल से कराने के आदेश दिए थे। आज उक्त मामले में दोनों पक्षों को एसीपी बडखल ने सुना तथा बाद में पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच का जिम्मा डीसीपी सेंट्रल को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button