मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की हत्या

आजकल लोगों के अंदर धैर्य, माफी और क्षमा जैसी कोई बात ही नहीं रह गई है। छोटी-छोटी बात पर लोग इतने उतावले हो जाते हैं और एक दूसरे की जान की दुश्मन बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गुड़रू से प्रकाश में आया है। जहां पर सगे दो भाइयों के बीच बकरी चराने की बात को लेकर सुबह-सुबह विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई। जहां पर बड़े भाई और उनके बेटे ने मिलकर लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से छोटे भाई एवं उनके परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें राम नायक सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष, रीता सिंह पत्नी राम नायक सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष और उत्तम सिंह पुत्र राम नायक सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए ।

स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों घायलों को इलाज के लिए जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। तीनों घायलों को एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल राम नायक सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष की मृत्यु हो गई। जैसे ही राम नायक सिंह की मृत्यु की सूचना मिली तत्काल पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी। वहीं घटना की जानकारी होते ही अमेठी जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ करते हुए जानकारी हासिल किया और स्थानीय पुलिस को यथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Back to top button