औरैया : ईदगाह ना जाकर घरों पर अदा की ईद उल फितर की नमाज

 

खबर औरैया जिले से है जहां कभी ईद का त्यौहार ईद गाह में हजारों लोग एक साथ मनाया करते थे । नमाज भी हजारों की संख्या में ईदगाह में एकत्रित होकर अदा किया करते थे । लेकिन अबकी बार सभी लोगो ने ईद का त्यौहार अपने घरों में मनाया और देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए इबादत की।

पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट रहा किसी भी तरह का कोई धारा 144 का उलंघन न इसलिए पुलिस के अधिकारियों द्वारा रात भर गस्त किया गया। वही लोगो से अपील की गई की ईद का त्यौहार अपने घरों में मनाए। किसी भी तरह का कोई भी सोशल डिस्टेंस का उलंघन न हो।

वहीं जिले में कोरोना महामारी के चलते लोगो ने नमाज अपने घरों में अदा की किसी भी तरह से कोई भी सोशल डिस्टेंस का उलंघन नही किया गया। सभी मुश्लिम भाइयों ने अपने घरों में ईद की नमाज अदा करने अमन चेन को लेकर दुआ की ।

रिपोटरे-अरुण बाजपेयी औरैया

Related Articles

Back to top button