कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ईदगाह पर पढ़ी गई ईद-उल अजहा की नमाज

सहारनपुर ईद-उल-अजहा का त्योहार अकीदत के साथ बुधवार को प्रात:काल नमाज अदा कर मनाया जा रहा है। इसके बाद कुर्बानी का दौर शुरु होगा, जो देर रात तक चलेगा। यह त्योहार तीन दिनों तक मनाया जाता है। तीनों दिन कुर्बानी कराए जाने का सिलसिला जारी रहता है। कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए प्रात: बकरीद की नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने 50-50 की संख्या ईदगाह और मस्जिदों में अदा कर पूरे विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे और देश के अमन चैन की दुआ मांगी।

कारी अरसद गोरा ने सभी देशवासियों और जनपद वासियों को ईद की शुभकामनाएं दी शरीयत के मुताबिक जो अल्लाह के आकाम है उस पर अमल किया जाए! कुर्बानी करते समय कुर्बानी के बाद किसी को तकलीफ किसी को ना पहुंचने चाहिए! इससे किसी दूसरे धर्म के लोगों को तकलीफ ना पहुंचे!यह शरीयत की इजाजत नहीं है!और शरीयत तौर पर यह गलत है! और कोरोना कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए! सभी लोगों ने नमाज पढ़िए है! और मजिदों में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नमाज अदा की गई है

Related Articles

Back to top button