हिमाचल प्रदेश में आया भूकंप, मौसम विशेषज्ञों ने हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की

उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके लगे हैं | बताया जा रहा है 3.4 तीव्रता का ये भूकंप हिमाचल प्रदेश में आया है | कांगड़ा, लाहुल-स्‍पीति, कुल्‍लू और चंबा में ज्‍यादा झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र लद्दाख में बताया जा रहा है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सुबह से ही मौसम खराब है और कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ़बारी भी हो रही है | बता दें कि अब भूकंप होने पर पहाड़ी इलाकों में ग्‍लेशियर गिरने की आशंका बढ़़ गई है। मौसम विशेषज्ञों ने रविवार को कुल्‍लू और लाहुल स्‍पीति में पांच जगह हिमखंड गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है और अब भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह जारी की है। साथ ही पर्यटकों को भी ऊंचाई वाले व ज्‍यादा बर्फबारी वाले क्षेेत्र में न जाने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button