नहीं रहे पत्रकारिता जगत के द्रोणाचार्य –पुष्पेंद्र पाल सिंह..

भोपाल–नवदुनिया प्रतिनिधि। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, ‘रोज़गार और निर्माण’ अख़बार के संपादक प्रो. पुष्‍पेंद्र पाल सिंह का मंगलवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। प्रो पुष्‍पेंद्र पाल सिंह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया के mp चैप्टर के अध्यक्ष भी थे। वह अपने छात्रों के बीच ‘पीपी सर’ के नाम से मशहूर थे। पत्रकारिता के अनगिनत छात्रों को उन्होंने पढ़ाई के अलावा उपयुक्त रोज़गार पाने में बहुत मदद की। इसके अलावा साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से भी उन्‍हें गहरा लगाव था। उनके निधन की खबर से राजधानी के पत्रकारिता और साहित्‍य जगत में शोक की लहर व्‍याप्‍त है।

आज दोपहर 12:30 पर भदभदा विश्रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति। पुष्पेंद्र पाल सिंह मेरे लिए एक मित्र और परिवार की तरह थे, उनका असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। एक योग्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व, जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उत्कृष्टता के साथ उन्होंने पूरा किया। पुष्पेंद्र पाल सिंह जी अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे, उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े। विद्यार्थियों के बीच ‘पीपी सर’ के नाम से प्रसिद्ध एक योग्य गुरु का जाना स्तब्ध कर गया।

Related Articles

Back to top button