धमतरी : नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन युवकों से ठगे 16 लाख रुपये

धमतरी। मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन युवकों से 16 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि साल 2015 में आमा तालाब रोड निवासी रामनंदन पाल पिता गौरीशंकर पाल का ग्राम देवपुर निवासी युवक महेश्वर साहू, योगेश्वर साहू, नंद गोपाल साहू से संपर्क हुआ था, जो कि नौकरी की तलाश में थे। इसका फायदा उठाकर उसने उन्हें मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर उसने एक-एक युवक से करीब साढे़ चार लाख रुपयों की मांग की।

नौकरी की लालच में युवकों ने उसे धीरे धीरे करके करीब 16 लाख रुपये दे डाले, बाद में उनकी नौकरी नहीं लगी और न ही उसने उनके रुपये वापस दिए। पश्चात युवकों ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। शिकायत जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी रामनंदन के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button