*सामान्य प्रसव में हुआ एक साथ 3 बच्चों का जन्म, परिजनों ने दी स्वास्थ्य टीम को बधाई, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय*

*सामान्य प्रसव में हुआ एक साथ 3 बच्चों का जन्म, परिजनों ने दी स्वास्थ्य टीम को बधाई, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय*

 

 

 

*सामान्य प्रसव में हुआ एक साथ 3 बच्चों का जन्म, परिजनों ने दी स्वास्थ्य टीम को बधाई, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय*

 रिपोर्टर – राकेश वर्मा

आजमगढ़ अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। जिसमें एक लड़की दो लड़के को जन्म देने वाली महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों स्टाफ नर्स साधना पांडे को सफल प्रसव कराने के लिए बधाई दी। बता दें कि टंडवा खानपुर निवासी किरन गौड़ पत्नी शैलेश गौड़ जो अपना पहला सामान्य प्रसव कराने के लिए सामुदायिक केंद्र अतरौलिया आई हुई थी जहां आज दिन में 1:00 बजे स्टाफ नर्स साधना पांडे के सफ़ल प्रयास से प्रसूता किरन गौड़ ने सामान्य डिलीवरी के अनुसार 3 बच्चों को जन्म दिया, जिसमें दो बच्चे व एक बच्ची है, वही जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ है। इस सामान्य प्रसव द्वारा 3 बच्चो के जन्म की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि आज अस्पताल में सामान्य प्रसव द्वारा ट्रिप्लेट बच्चों का जन्म हुआ है जो एलबीडब्ल्यूओ भार में है जिनका वजन सामान्य से कम है इसलिए इन बच्चों को महिला अस्पताल भेजा जा रहा है। वही जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ अवस्था में है।

 

 

Related Articles

Back to top button