पटना एम्स में होगा सिर्फ कोरोना मरीज़ों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव को दी अनुमति

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पातल बनाने के एम्स प्रशासन के प्रस्ताव की अनुशंसा कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।इस संबंध में एम्स अधीक्षक को आदेश जारी कर दिया है। एम्स निदेशक को भी जानकारी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने शुक्रवार को तीन कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों एनएमसीएच, एएनएमसीएच गया व जेएलएनएमसीएच, भागलपुर को छोड़कर अन्य सभी छह सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य व अधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दिया।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य और अधीक्षक को निर्देश दिया कि सौ-सौ आइसोलेशन बेड की व्यवस्था करें ताकि वहां पीड़ितों का इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 38 जिलों को सभी 9 मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जोड़ा गया है।

यह यह अस्पताल करेंगे इन जिलों के मरीज़ों का इलाज

डीएमसीएच, दरभंगा- दरभंगा, सुपौल मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय।

जीएमसीएच, बेतिया- पूर्वी व पश्चिमी चंपारण।
एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व शिवहर।

पीएमसीच, पटना- पटना, सारण, सीवान व गोपालगंज।
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधेपुरा – सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार व किशनगंज।

Related Articles

Back to top button