देश में घटकर 37, 15, 221 पर पहुंचे कोरोना के सक्रिय मामले

नयी दिल्ली  देश कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने तथा इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों की तुलना में अधिक होने के कारण सक्रिय मामले घटकर 37, 15, 221 रह गए हैं।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,03, 756 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 27 लाख 10 हजार 066 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,29,942 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 29 लाख 92 हजार 517 हो गया। वहीं इस दौरान 3,56,082 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,90,27,304 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,15,221 है। इसी अवधि में 3,876 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गयी है।

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 82.75 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.16 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 24920 घटकर 5,93, 150 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 61,607 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 44, 69,425 हो गयी है जबकि 549 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 76, 398 हो गया है।

Related Articles

Back to top button