उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक, 88 प्रतिशत के पार

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट देश में ठीक होने वाले मरीजों के औसत से आगे निकल गया है। देश में आज सुबह जहां कोरोना से ठीक होने वालों की औसत दर 87.78 प्रतिशत थी, वहीं उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के ठीक होने की औसत दर बढ़कर 88.16 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 606 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 6 मरीजों की मौत हुई लेकिन इसी दौरान 665 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 57,648 और एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,538 हो गई है।

राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के अल्मोड़ा जिले में 27, बागेश्वर में 14, चमोली में 16, चंपावत में 15, देहरादून में 165, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 94, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 22, ऊधम सिंह नगर में 25 और उत्तरकाशी में 31 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस दौरान राज्य में 6 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि पिछले कुछ दिनों के दौरान विभिन्न अस्पतालों ने कोरोना से हुई कई मौतों के बारे में कंट्रोल रूम के सूचनाएं नहीं दी थीं और सरकार ने इस बारे में सख्ती बरती तो पहले की कुल 89 मौतों के बारे में आज जानकारी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 924 मरीजों की मौत हो चुकी है और 366 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।

उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 665 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 26, बागेश्वर के 12, चमोली के 53, चंपावत के 8, देहरादून के 126, हरिद्वार के 176, नैनीताल के 121, पौड़ी के 50, पिथौरागढ़ के 28, रुद्रप्रयाग के 16, टिहरी के 3, ऊधम सिंह नगर के 20 और उत्तरकाशी के 26 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 5,538 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 182, बागेश्वर में 109, चमोली में 206, चंपावत में 195, देहरादून में 1,711, हरिद्वार में 775, नैनीताल में 563, पौड़ी में 422, पिथौरागढ़ में 194, रुद्रप्रयाग में 221, टिहरी में 274, ऊधम सिंह नगर में 364 और उत्तरकाशी में 322 एक्टिव मरीज हैं।

राज्य में आज 11,445 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 10,672 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 8,03,877 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 16,138 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर बढ़कर 88.16 प्रतिशत और अबतक जांचे गए सैम्पल के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की औसत दर 6.69 प्रतिशत हो गई है।

Related Articles

Back to top button